पाकिस्तान द्वारा करवाए गए पुलवामा हमले में 40 जवानों की शहादत का बदला लेने का प्रारंभ भारत कर चुका है ! मंगलवार रात्रि 3 बजे भारत के 2000 वायु विमानों द्वारा जैशे-मुहम्मद के 3 स्थानीय कैंपों पर 1000 किलो के बम द्वारा विस्फोट किया गया ! सूत्रों के अनुसार भारतीय वायु सेना द्वारा किए गए इस विस्फोट ने पाकिस्तान में बसे हुए जैशे-मुहम्मद संगठन के 350 आतंकवादियों को ढेर कर दिया ! वायु सेना के इस दृढ़ निश्चयिक कदम की सराहना करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया !
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो उन्होंने 2014 में कहा था उसको वह फिर से दोहराना चाहेंगे “सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं रूकने दूंगा मैं देश नहीं झुकने दूंगा, मेरा वचन है भारत माँ को तेरा शीष नहीं झुकने दूंगा”! न केवल प्रधानमंत्री मोदी ने वायु सेना के कार्य को सराहा बल्कि अन्य विरोधी पार्टियों द्वारा भी वायु सेना की प्रशंसा की गई ! कांग्रेस पार्टी तथा राहुल गांधी ने ट्वीट करके वायु सेना के दृढ़ता पूर्वक किये गये कार्य को सलामी दी ! न केवल कांग्रेस बल्कि बहुत सी अन्य पार्टियों जैसे आम आदमी पार्टी तथा त्रिणमूल कांग्रेस ने सेना के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी तथा उनकी पार्टी बीजेपी को भी बधाई दी क्योंकि पाकिस्तान से लिए गए इस बदले के पश्चात जनता केवल मोदी-मोदी के नारे लगाएगी जिसके पश्चात 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी का विजयी होना संभव है !